Get App

संसद सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों ने दिखाई एकजुटता, राहुल गांधी बोले- 'हम संविधान पर हमला नहीं होने देंगे'

18th Lok Sabha session 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं तथा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान पर हमला स्वीकार नहीं किया जाएगा

Akhileshअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 3:24 PM
संसद सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों ने दिखाई एकजुटता, राहुल गांधी बोले- 'हम संविधान पर हमला नहीं होने देंगे'
18th Lok Sabha session 2024: राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे हैं

18th Lok Sabha session 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (24 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह 'मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं' तथा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान पर हमला स्वीकार नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि यह उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे।" उनका यह भी कहना था, "यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा, "हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे।" नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की कॉपी लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया।

इसके अलावा राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "NDA के पहले 15 दिन: भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट-पीजी निरस्त, यूजीसी-नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट और लू के कारण मौतें। मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर नरेन्द्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें