Delhi Cabinet Reshuffle: दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी (Atishi) को सेवाओं और सतर्कता विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे संबंधित प्रस्ताव मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग आवंटित करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक फाइल भेजी है। ये दोनों विभाग पहले आतिशी के कैबिनेट सहयोगी सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) संभाल रहे थे।