Get App

Ration: अब पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाएगी AAP सरकार, सीएम भगवंत मान ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना का किया ऐलान

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' का ऐलान किया था, हालांकि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मतभेदों के कारण इसे रोक दिया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 12:35 PM
Ration: अब पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाएगी AAP सरकार, सीएम भगवंत मान ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना का किया ऐलान
भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है

आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने दिल्ली के तर्ज पर पंजाब के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी (Doorstep Delivery of Ration) शुरू करने का फैसला किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को पंजाब में भी डोर टू डोर राशन डिलीवरी का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब AAP सरकार घर-घर में राशन की डिलीवरी कराएगी। इस काम को विभाग के अधिकारी करेंगे। भगवंत मान ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने फैसला किया है कि राशन की घर घर डिलीवरी कराई जाएगी।

हालांकि, यह योजना विकल्प के तौर पर रहेगी। सीएम ने बताया कि हमारे अधिकारी फोन करके डिलीवरी का समय पूछेंगे और उसी समय उनके घर राशन की डिलीवरी कराई जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें