दिल्ली सरकार के मंत्री वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में AAP कार्यालय को सभी तरफ से "सील" कर दिया गया है। पार्टी इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने जा रही है। X पर एक पोस्ट में, आतिशी ने पार्टी कार्यालय की "सीलिंग" पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान की तरफ से दिए गए "समान अवसर" के खिलाफ है। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि न तो उन्हें पार्टी दफ्तर और न ही अपने सरकारी आवास पर जाने दिया जा रहा है।