Get App

डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने NCP पर ठोका दावा, बोले- चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने अब एनसीपी पर दावा ठोंक दिया है। पवार ने कहा कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम एनसीपी के पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर लड़ेंगे

Akhileshअपडेटेड Jul 02, 2023 पर 5:13 PM
डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने NCP पर ठोका दावा, बोले- चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे
अजित पवार समेत NCP के कुल 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है

महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने अब एनसीपी पर दावा ठोंक दिया है। पवार ने कहा कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम एनसीपी के पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर लड़ेंगे। अजित ने आगे कहा कि हमने एनसीपी के तौर पर ही सरकार को समर्थन दिया है। अजित पवार के साथ ही एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने ये फैसला लिया है।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, "कई लोग हमारी आलोचना करेंगे, लेकिन हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने NCP पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे।"

उन्होंने कहा कि हमने NCP के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें