महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। डिप्टी सीएम बनते ही अजित पवार ने अब एनसीपी पर दावा ठोंक दिया है। पवार ने कहा कि पार्टी का नाम और सिंबल भी मेरे पास ही रहेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम एनसीपी के पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर लड़ेंगे। अजित ने आगे कहा कि हमने एनसीपी के तौर पर ही सरकार को समर्थन दिया है। अजित पवार के साथ ही एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।