Get App

क्या सुलझ गए बुआ-भतीजे के रिश्ते? मायावती ने अपने बचाव में उतरे अखिलेश यादव का जताया आभार

Row over remarks on Mayawati: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक की आपत्तिजनक टिप्‍पणियों पर नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक रूप से दिए गए इस वक्तव्य के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए

Akhileshअपडेटेड Aug 25, 2024 पर 4:29 PM
क्या सुलझ गए बुआ-भतीजे के रिश्ते? मायावती ने अपने बचाव में उतरे अखिलेश यादव का जताया आभार
Row over remarks on Mayawati: BSP प्रमुख मायावती ने अब अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया है (फाइल फोटो)

Row over remarks on Mayawati: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक के बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के खिलाफ एक TV डिबेट के दौरान टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने BJP को घेरा है। इसके बाद BSP मुखिया मायावती ने अखिलेश यादव का आभार जताया है। अखिलेश यादव ने मायावती के खिलाफ बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक टिप्‍पणियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि इस बयान के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए।

इस मामले को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया है। वहीं, उन्होंने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इसमें भाजपा के षडयंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता है।

बीजपी विधायक राजेश चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर 'स्टेट गेस्ट हाउस कांड' के संदर्भ में पलटवार करते हुए कहा, "कौन-सी ऐसी गाली थी जो मायावती जी को आपके गुंडों द्वारा नहीं दी गई थी।" यादव ने शुक्रवार रात X पर एक समाचार चैनल पर डिबेट की 30 सेकंड की एक वीडियो क्लिप के साथ लिखा, "उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा राज्य की एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री जी (मायावती) के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपा नेताओं के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से संबंध रखने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।"

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसी पोस्ट में लिखा, "राजनीतिक मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है।" उन्होंने कहा, "भाजपा नेता कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, यह भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना भी बेहद आपत्तिजनक है कि वह सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें