Row over remarks on Mayawati: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक के बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के खिलाफ एक TV डिबेट के दौरान टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने BJP को घेरा है। इसके बाद BSP मुखिया मायावती ने अखिलेश यादव का आभार जताया है। अखिलेश यादव ने मायावती के खिलाफ बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि इस बयान के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए।
