इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि "देश बहुसंख्यक समूह की इच्छाओं के अनुसार ही चलेगा।" जस्टिस यादव ने प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कानूनी प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में 'समान नागरिक संहिता की संवैधानिक जरूरत' पर बोलते हुए ये विवादित टिप्पणी की।
