Ambedkar Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीमराव आंबेडकर के अपमान के आरोपों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में बाबासाहेब का अपमान करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। पीएम मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस और उसका सड़ा-गला इकोसिस्टम सोचते हैं कि दुर्भावनापूर्ण झूठों से उनके गलत कार्यों, खासकर आंबेडकर के अपमान को छिपाया जा सकता है, तो वह बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लोगों ने अक्सर देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने आंबेडकर की विरासत को मिटाने के लिए हर गंदी चाल चली।