Amit Shah in J&K LIVE Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान गृह मंत्री महानवमी (Maha Navami) के अवसर पर मंगलवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Mandir) में पूजा-अर्चना की। शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे। वे नौ दिन चलने वाले नवरात्रि उत्सव के आखिरी दिन माता के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से सांझी छत पहुंचे।