Credit Cards

Amritpal Singh: आज से 'माननीय सांसद' बन जाएगा जेल में बंद अमृतपाल सिंह, सांसद पद की शपथ लेगा खालिस्तानी समर्थक

Amritpal singh oath today: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा। पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं

अपडेटेड Jul 05, 2024 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को कुछ शर्तों के साथ 4 दिनों के लिए पैरोल दी गई है (Photo- REUTERS)

Amritpal singh oath today: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के फंडिंग के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद शुक्रवार (5 जुलाई) को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के फंडिंग के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है। 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था।

अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें। शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है। सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो 5 जुलाई से शुरू होगी। सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा।

शर्तों के साथ मिली पैरोल


पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं। अदालती आदेशों के मुताबिक, उनके परिवार के सदस्य भी मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं दे सकते। असम के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल दोपहर में डिब्रूगढ़ पहुंचा। सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें "सैन्य विमान" से दिल्ली ले जाया जाएगा। फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने बुधवार को कहा था कि अमृतपाल के पांच जुलाई को सांसद के रूप में शपथ लेने की संभावना है।

खालसा ने पीटीआई से फोन पर कहा था, "मैं बुधवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके आवास पर गया। उन्होंने कहा कि शपथ पांच जुलाई को दिलाई जाएगी।" निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए रशीद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराकर बारामूला सीट पर जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह को परिवार से मिलने की अनुमति, लेकिन दिल्ली से बाहर जाने पर रोक, पैरोल आदेश में रखी गईं 10 शर्तें

शत्रुघ्न सिन्हा भी लेंगे शपथ

निर्वाचन आयोग ने नवनिर्वाचित सांसद शेख अब्दुल रशीद को जम्मू कश्मीर में बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके चुनावी खर्च विवरण में अधिक विसंगति को लेकर एक नोटिस भेजा था। इनके अलावा, टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा को भी अभी संसद के निचले सदन के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।