अरविंद केजरीवाल आखिरकार तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। फिलहाल दिल्ली रूज एवेन्यू कोर्ट ( Delhi Rouse Avenue) ने उन्हें ( Arvind Kejriwal) 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना होगा। तिहाड़ जेल पहुंचते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ डिमांड रखी है। केजरीवाल ने अपने साथ तीन किताबों को ले जाने की अनुमति मांगी है। इनमें गीता और रामायण के साथ जो तीसरी किताब है वो दिलचस्प है। जो तीसरी किताब केजरीवाल अपने साथ लेकर जाना चाहते हैं वह नीरजा चौधरी की How Prime Ministers Decide है। अब केजरीवाल इस किताब को पढ़कर क्या समझना चाहते हैं तो ये आप खुद जान जाएंगे।