'BJP मुझे अरेस्ट कर बदनाम करना चाहती है', ED के समन और गिरफ्तारी की आशंका पर बोले केजरीवाल

ED दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है। कथित आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है। ED की ओर जारी समन पर बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
ED ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया था

Arvind Kejriwal News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को ED द्वारा भेजे गए समन पर एक प्रेस कॉन्फेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला। AAP प्रमुख ने कहा कि बीजेपी मुझे लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने से रोकना चाहती है। उन्होंने आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीसरे समन को गैरकानूनी बताया। बता दें कि ED ने अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन केजरीवाल इस बार भी ED के नोटिस को ही अवैध करार देते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। AAP ने जल्द ही गिरफ्तारी की आशंका जताई है।

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, "पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला।....ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है।....अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं।"

आप प्रमुख ने आगे कहा, "इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है।....कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है। झूठे केस में मनीष, संजय को जेल भेजा गया... मेरा तन,मन,धन, एक-एक कतरा देश के लिए, बीजेपी का मकसद सिर्फ मेरी गिरफ्तारी है...।"


नया समन भेजने की तैयारी में एजेंसी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है। कथित आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि ED की ओर जारी समन पर बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और यह भी कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: AAP का दावा- केजरीवाल आज होंगे गिरफ्तार, ED ने बताया अफवाह, चौथा समन भेजने की तैयारी में एजेंसी

सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी फिलहाल केजरीवाल की ओर से बुधवार को जांच अधिकारी को भेजे गये पांच पन्नों के जवाब की समीक्षा कर रही है। समन को अवैध बताने के उनके आरोपों को खारिज कर सकती है। उन्होंने कहा कि एजेंसी की ओर से PMLA के प्रावधानों के तहत केजरीवाल को चौथा समन जारी किया जा सकता है। केजरीवाल को इससे पहले समन जारी कर पिछले साल दो नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। आप नेता आतिशी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर कहा था कि ईडी केजरीवाल के आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 04, 2024 12:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।