Arvind Kejriwal ED case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली विजिलेंस डिपार्टमेंट ने अब सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार (Bibhav Kumar) को "अवैध नियुक्ति" के आधार पर बर्खास्त कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ विजिलेंस (DoV) ने बुधवार को उनकी नियुक्ति को अवैध करार देते हुए विभव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दीं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब उन्हें ED ने हाल ही में पूछताछ के लिए बुलाया था।