Get App

VIDEO: असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद लोकसभा में लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा, वीडियो हुआ वायरल

Lok Sabha session 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सांसद के तौर पर सपथ लेने के बाद 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाते दिखाई दे रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 4:19 PM
VIDEO: असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद लोकसभा में लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा, वीडियो हुआ वायरल
Lok Sabha session 2024: अपनी शपथ का समापन "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन" शब्दों के साथ किया

Lok Sabha session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार (25 जून) को ओम बिरला, पीपी चौधरी, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

औवैसी ने लगाया 'जय फिलिस्तीन' का नारा

इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाते दिखाई दे रहे हैं। ओवैसी ने अपनी शपथ का समापन "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन" शब्दों के साथ किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़कर लोकसभा सांसद की शपथ ली। सासंद पद की शपथ लेने के दौरान AIMIM प्रमुख ने 'जय भीम', 'जय मीम', 'जय तेलंगाना' और बाद में 'जय फलिस्तीन' का नारा लगा दिया। इस दौरान उन्होंने 'अल्लाह हू अकबर' का भी नारा दिया।

भारतीय जनता पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई है। हालांकि AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसकी कोई परवाह नहीं की। उन्होंने शपथग्रहण के बाद संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, "किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है। हमने कहा- 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन'... यह कैसे (संविधान के) खिलाफ है?..."

सब समाचार

+ और भी पढ़ें