Election Results 2022: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से कहा कि इस तारीख को उन्हें अच्छे चुनाव परिणाम देखने को मिलेंगे। नड्डा मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों तथा मोर्चा अध्यक्षों के साथ इंदौर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।