Get App

Election Results 2022: 10 मार्च को कहां और कैसे देखें यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां जानें सबकुछ

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, उम्मीद की जा रही है कि आधे घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2022 पर 1:44 PM
Election Results 2022: 10 मार्च को कहां और कैसे देखें यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां जानें सबकुछ
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 10 मार्च को आने वाले हैं

Election Results 2022: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से कहा कि इस तारीख को उन्हें अच्छे चुनाव परिणाम देखने को मिलेंगे। नड्डा मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों तथा मोर्चा अध्यक्षों के साथ इंदौर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पीटीआई के मुताबिक, बैठक के बाद बीजेपी की राज्य इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति में नड्डा के हवाले से कहा गया कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान हाल ही में जो परिश्रम किया है, वह अद्वितीय है। आप सब को 10 मार्च को अच्छे (चुनाव) परिणाम देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Atmanirbharta: PM मोदी की 'आत्मनिर्भरता' विजन को आगे ले जाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने उठाया ये बड़ा कदम

बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 10 मार्च को आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि आधे घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। कौन सी पार्टी जीतेगी या हारेगी या अपने गढ़ को बरकरार रखेगी यह कल स्पष्ट हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें