बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) की 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राजभवन में उन्हें शपथ दलाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) और दिल्ली से आए पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। बोम्मई येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे और उनके काफी करीबी माने जाते हैं।