Get App

Karnataka: बसवराज बोम्मई ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट मीटिंग के साथ शुरू करेंगे कामकाज

बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे और उनके काफी करीबी माने जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2021 पर 5:00 PM
Karnataka: बसवराज बोम्मई ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट मीटिंग के साथ शुरू करेंगे कामकाज

बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) की 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राजभवन में उन्हें शपथ दलाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) और दिल्ली से आए पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। बोम्मई येदियुरप्पा सरकार में गृह मंत्री थे और उनके काफी करीबी माने जाते हैं।

शपथ लेने से पहले बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आज हम एक कैबिनेट बैठक करेंगे, इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की जाएगी जिसमें राज्य में कोविड और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा होगी। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में भगवान श्री मारुति मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

मंगलवार देर शाम एक निजी होटल में केंद्रीय पर्यवेक्षकों और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई BJP विधायक दल की बैठक में CM पद के लिए बोम्मई के नाम के घोषणा की गई थी। बताया जाता है कि खुद येदियुरप्पा ने ही बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा और BJP विधायकों ने भी इस पर सहमति जताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें