Get App

Gujarat: भूपेंद्र पटेल दोबारा चुने गए BJP विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को आधिकारिक रूप से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना और वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2022 पर 4:25 PM
Gujarat: भूपेंद्र पटेल दोबारा चुने गए BJP विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ
गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट हासिल कर BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को आधिकारिक रूप से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना और वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी के गुजरात मुख्यालय 'कमलम' में हुई बैठक में पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता घोषित किया गया। BJP ने एक बयान में कहा, “नवनिर्वाचित विधायक आज 'कमलम' में मिले, जहां भूपेंद्र पटेल को गुजरात के चीफ मिनिस्टर (CM के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।”

पटेल ने शुक्रवार को दिया था इस्तीफा

पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे कैबिनेट के साथ राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दे दिया था। राज्य में BJP ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा मौजूद रहे।

पटेल ने इस साल के चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीत हासिल की। पिछले साल सितंबर में उन्हें विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें