Bihar Political Crisis: बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों के बीच तनाव फिर से उभर आया है। 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में राज्य के राजनीतिक समीकरण में एक बार फिर बड़े बदलाव का संकेत मिल रहे है। इस बात के पुख्ता संकेतों के बीच कि वह सत्तारूढ़ 'महागठबंधन' छोड़ने की योजना बना रहे हैं, JDU के शीर्ष नेता शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और कल शपथ लेंगे।