Get App

बिहार में BJP-JDU का गठबंधन टूटा, RJD के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 1:49 PM
बिहार में BJP-JDU का गठबंधन टूटा, RJD के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार
JDU के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की

बिहार में सरकार बदलने की अटकलों के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच गठबंधन टूट गया है। बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे।

बताया जा रहा है कि आज शाम को राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों ने बताया कि जेडीयू के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की।

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी राजधानी पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर बैठक कर रहा है। पार्टी के सभी विधायकों, एमएलसी और सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जाने का निर्देश दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें