Bihar Political Crisis: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार सुबह तक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। नाम न बताने की शर्त पर सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नीतीश कुमार के शनिवार देर शाम तक इस्तीफे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा, "वैसे यह (इस्तीफा) निश्चित रूप से रविवार सुबह तक होगा।"