बिहार (Bihar) में इन संकेतों के बीच राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन में अनिश्चितता के बादल छाये हुए प्रतीत हो रहे हैं कि मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपना रुख एक बार फिर बदल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को यहां राजभवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के ज्यादातर नेता इसमें नहीं पहुंचे।