Get App

BJP सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना, उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव आयोग से की ये बड़ी मांग

बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती डोज देनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2022 पर 3:47 PM
BJP सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना, उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव आयोग से की ये बड़ी मांग
यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी सांसद ने रविवार को खुद ट्विटर के जरिए एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूं। कोरोना के काफी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती कोरोना डोज देनी चाहिए।

बीजेपी नेता ने देश में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाली वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की है। चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के एक दिन बाद वरुण गांधी ने कहा कि हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं।

NEET-PG Counselling: 12 जनवरी से शुरू होगी नीटी-पीजी की काउंसलिंग, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया ऐलान

उन्होंने आगे कहा कि इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए वैक्सीन की डोज बढ़ा देनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल के दिनों में वरुण गांधी ने पार्टीलाइन से हटकर कुछ मुखर टिप्पणियां की हैं। उन्होंने किसानों के पक्ष में भी लगातार बात की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें