उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी सांसद ने रविवार को खुद ट्विटर के जरिए एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूं। कोरोना के काफी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती कोरोना डोज देनी चाहिए।