भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ता मानक टेस्टिंग में विफल रही दवाओं की आपूर्ति को लेकर बुधवार को राजधानी स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बुधवार को एक और सैंपल जांच में फेल हो गया। सचदेवा ने कहा, "आज एक और सैंपल की रिपोर्ट आई है और वह भी नकली पाई गई है। जिन दवाओं के सैंपल नकली पाए गए थे, उनका टेंडर खत्म हो चुका है।"
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां भी ले रखी थीं। सचदेवा के अलावा दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद हर्षवर्धन, मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी भी इस मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की थी और बैरिकेड्स लगाए थे। AAP ने आरोप लगाया कि BJP दवा के सैंपल को नकली बताकर सफेद झूठ फैला रही है।
दिल्ली में सत्ताधारी AA ने एक बयान में कहा, "मूल रूप से BJP द्वारा शेयर की जा रही जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें सभी वास्तविक सामग्री (साल्ट फॉर्मूलेशन) हैं। केवल एक चीज जो मानक के अनुरूप नहीं है वह इस दवा का डिजॉल्यूशन (घुलना)। आम आदमी की भाषा में इसका मूल रूप से मतलब है कि एक मानक दवा को शरीर में घुलने में 30 सेकंड लगते हैं जबकि इस सैंपल को शरीर में घुलने में 40 सेकंड लग सकते हैं।"
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के लिए गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरने वाली घटिया दवाओं की कथित खरीद और आपूर्ति की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की सिफारिश की है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि इस तरह की जांच के जरिए दिल्ली सरकार के काम में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है।