Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम ठीक नहीं है। AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी, जिससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। केजरीवाल ने बीजेपी से अपील करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को जरूर बनाए रखें। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी।