Get App

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर AAP का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई, जानें क्या है सच्चाई

Delhi News: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को दिल्ली सीएम ऑफिस से हटा दिया है। आतिशी ने यह भी कहा कि बीजेपी की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है

Akhileshअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 6:30 PM
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर AAP का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई, जानें क्या है सच्चाई
Delhi News: इस मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम ठीक नहीं है। AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी, जिससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। केजरीवाल ने बीजेपी से अपील करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को जरूर बनाए रखें। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी।

आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को सीएम कार्यालय से हटा दिया है। आतिशी ने यह भी कहा कि बीजपेी की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है।

आतिशी ने सोमवार (24 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है।"

इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें