Get App

'बृजभूषण सिंह को दी जा सकती है सजा...छेड़खानी और पीछा भी किया' दिल्ली पुलिस की चार्ज शीट ने बढ़ाई BJP सांसद की मुश्किलें

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की चार्जशीट में 'अब तक की जांच के आधार' पर ये बात कही गई है। Indian Express ने 13 जून की चार्जशीट में ये भी बताया कि सिंह के खिलाफ दर्ज छह मामलों में से एक में, ये आरोप लगाया गया है कि उनका उत्पीड़न "बार-बार और जारी" रहा। दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) 354 A (यौन उत्पीड़न); और 354 D (पीछा करना) लगाई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 2:30 PM
'बृजभूषण सिंह को दी जा सकती है सजा...छेड़खानी और पीछा भी किया' दिल्ली पुलिस की चार्ज शीट ने बढ़ाई BJP सांसद की मुश्किलें
दिल्ली पुलिस की चार्ज शीट ने बढ़ाई BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें

यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर 'पीछा करने और छेड़छाड़' जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और 'सजा भी दी जा सकती है।' दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की चार्जशीट में 'अब तक की जांच के आधार' पर ये बात कही गई है। Indian Express ने 13 जून की चार्जशीट में ये भी बताया कि सिंह के खिलाफ दर्ज छह मामलों में से एक में, ये आरोप लगाया गया है कि उनका उत्पीड़न "बार-बार और जारी" रहा।

दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) 354 A (यौन उत्पीड़न); और 354 D (पीछा करना) लगाई हैं।

सिंह को छह मामलों में से दो में धारा 354, 354ए और 354डी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बाकी चार मामलों में धारा 354 और 354 A का सामना करना पड़ा। बृजभूषण सिंह उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं। अगर उन्हें दोषी ठहराया जाता है, तो इन आरोपों में पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

चार्ज शीट 108 गवाहों से जुड़ी जांच पर आधारित है। इनमें से पहलवानों, कोच और रेफरी समेत 15 लोगों ने बीजेपी सांसद पर लगे आरोपों का समर्थन किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें