यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर 'पीछा करने और छेड़छाड़' जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और 'सजा भी दी जा सकती है।' दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की चार्जशीट में 'अब तक की जांच के आधार' पर ये बात कही गई है। Indian Express ने 13 जून की चार्जशीट में ये भी बताया कि सिंह के खिलाफ दर्ज छह मामलों में से एक में, ये आरोप लगाया गया है कि उनका उत्पीड़न "बार-बार और जारी" रहा।
