Get App

'हां मैं परेशान हूं', महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हुए छगन भुजबल, रामदास आठवले और रवि राणा

Maharashtra Cabinet: छगन भुजबल ने अपने बहिष्कार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा, ''हां, मैं निराश हूं। आपको उनसे कारण पूछने चाहिए, जिन्होंने मुझे दरकिनार कर दिया।” इसके बाद वह मुंबई में लंबी चर्चा को छोड़कर नासिक के लिए रवाना हो गए, जो पार्टी के निर्णय लेने के प्रति उनके असंतोष का संकेत था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 9:08 PM
'हां मैं परेशान हूं', महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हुए छगन भुजबल, रामदास आठवले और रवि राणा
महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज हुए छगन भुजबल, रामदास आठवले और नवनीत राणा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नौ मंत्रियों ने रविवार को महाराष्ट्र कैबिनेट में शपथ ली, लेकिन अनुभवी नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल को मंत्रीमंडल से बाहर रखने के फैसले से गुट के भीतर राजनीतिक तनाव पैदा हो गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख OBC चेहरा भुजबल को मंत्री पद मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, नई कैबिनेट में शामिल होने वालों की लिस्ट से उनका नाम से गायब था, जिससे वह खुलतौर पर नाराज थे।

भुजबल ने अपने बहिष्कार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा, ''हां, मैं निराश हूं। आपको उनसे कारण पूछने चाहिए, जिन्होंने मुझे दरकिनार कर दिया।” इसके बाद वह मुंबई में लंबी चर्चा को छोड़कर नासिक के लिए रवाना हो गए, जो पार्टी के निर्णय लेने के प्रति उनके असंतोष का संकेत था।

राज्यसभा के लिए नहीं माने भुजबल

अजित पवार के NCP गुट के सूत्रों ने खुलासा किया कि पार्टी ने भुजबल को राज्यसभा भेजने का विचार किया था। अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि भुजबल ने पहले खुद उच्च सदन में जाने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि ये पद ऑफर करना का ये सही समय नहीं था। भुजबल के प्रस्ताव को अस्वीकार करने से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें