ये दावा करते हुए कि केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जल्दी कराने की तैयारी कर रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा, 'हम लोग हर समय तैयार हैं।' जनता दल यूनाइटेड के नेता ने ये भी कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन अब भी 'बरकरार' है, जिससे आंतरिक दरार की सभी आशंकाएं दूर हो गई हैं। नीतीश ने एक साल पहले BJP से नाता तोड़ लिया था। ये नीतीश ही हैं, जिन्होंने INDIA ब्लॉक के गठन में अलग-अलग विपक्षी दलों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
बिहार के सीएम ने मीडिया से कहा, "मैं पहले भी कहता आया हूं कि केंद्र में NDA की सरकार लोक सभा चुनाव समय से पहले कराने की योजना बना रही है। हम लोग हर समय तैयार हैं... उन्होंने जल्दी करने दीजिए।"
मुख्यमंत्री ने ये जवाब, पत्रकारों के उस सवाल पर दिया, जिसमें उनसे केंद्र की तरफ से लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने की संभावना पर उनकी राय पूछी गई थी।
कुमार ने कहा, "हम सब एकजुट और बरकरार हैं। हम जनता के लिए काम करते आए हैं और आगे लोगों के लिए काम करते रहेंगे। हमने बिहार में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। अच्छी सड़कें बनाने से लेकर, पुलों का निर्माण, बिजली, पीने के पानी की सुविधा और कई दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रजोक्ट तक, हमने राज्य में खूब काम किया है। अब जनता फैसला लेगी।"
वहां मौजूद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाताओं से कहा, "हम बरकरार हैं और एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ेंगे।"
नीतीश ने ये भी कहा है कि मीडिया वर्तमान व्यवस्था के तहत बेड़ियों में जकड़ा हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन में बदलाव से पत्रकार बिरादरी को 'मुक्ति' मिलेगी।
उन्होंने कहा, "केंद्र में सरकार बदलने दीजिए, आप (पत्रकार) लोगों को भी 'मुक्ति' मिल जाएगी। अभी मीडिया को केंद्र में सरकार की तरफ से नियंत्रित किया जा रहा है। मैं पत्रकारों के समर्थन में हूं। जब सभी को पूरी आजादी मिलेगी, तो पत्रकार लिखेंगे उन्हें क्या पसंद है।"
संसद का विशेष सत्र बुलाने के केंद्र के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, "सत्र का एजेंडा साफ नहीं है। हमारे सदस्य वहां हैं, वे महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।" JDU के लोकसभा में 16 सांसद हैं। संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया।