कांग्रेस (Congress) के बैंक अकाउंट (Bank Account) से अब फ्रीज (Freeze) हटाया दिया गया है। कांग्रेस को IT ट्रिब्यूनल से बड़ी राहत मिली है और अकाउंट इस्तेमाल करने की भी अनुमति दे दी गई है। IT ट्रिब्यूनल में 21 फरवरी को अंतरिम राहत के लिए सुनवाई होगी। इससे पहले पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि उसके कई बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया और उससे 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग की गई है। साल 2018-19 के इनकम रिटर्न के आधार पर देश की सबसे पुरानी पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे। ये ऐसे समय पर हुए, जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की घोषणा में महज कुछ ही दिन बाकी हैं।