Gujarat Election Result 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 156 सीट जीतकर गुरुवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कांग्रेस (Congress) महज 17 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि जबर्दस्त चुनाव प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) महज पांच सीट ही जीत पाई। निर्दलीय प्रत्याशियों ने तीन सीट तथा समाजवादी पार्टी (SP) ने एक सीट जीती। इस बीच, गुजरात चुनाव के कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निराश करने वाली हैं।