Get App

'कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है' नीतीश कुमार ने क्यों कहा- INDIA गठबंधन के लिए नहीं हो रहा ज्यादा काम

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस (Congress) पर गठबंधन के लिए गंभीरता से काम न करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी को चुनौती देने के लिए बनाए गए विपक्ष के इस गठबंधन के लिए ज्यादा काम नहीं किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 7:56 PM
'कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है' नीतीश कुमार ने क्यों कहा- INDIA गठबंधन के लिए नहीं हो रहा ज्यादा काम
नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के लिए ज्यादा काम नहीं करने की बात कही

हाल में बने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) में अब दरार पड़ती दिखाई दे रही है। बिहार के मुख्यमंत्री और गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी अब इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर गठबंधन के लिए गंभीरता से काम न करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी को चुनौती देने के लिए बनाए गए विपक्ष के इस गठबंधन के लिए ज्यादा काम नहीं किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है।

नीतीश ने पटना की एक रैली में कहा, "हमने सभी दलों से बात की। हमने सभी को एकजुट होकर, ऐसे लोगों से देश को बचाने के लिए कहा, जो इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पटना और कई दूसरी जगहों पर बैठक की गईं और ये तभी INDIA गठबंधन बनाने का फैसला लिया गया।"

उन्होंने आगे कहा, "अभी ज्यादा काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के आगामी चुनावों में अधिक है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी इस सब की चिंता नहीं है। वे अभी पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। इसलिए पांच राज्यों के चुनाव के बाद वे खुद ही सबको बुलाएंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें