कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) से ठीक पहले एक बड़ा ऐलान किया है। दिग्विजय ने भोपाल में बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) पर बैन नहीं लगाएगी। देश की सबसे पुरानी पार्टी के वरिष्ठ नेता का ऐलान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में बजरंग दल पर बैन लगाने के ऐलान किया था।
