Get App

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन की बैठक में लगी मोहर

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) नियुक्त किया गया है। 10 साल में ये पहली बार होगा कि लोकसभा में विपक्ष का कोई नेता होगा, क्योंकि अकेले 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब इस पद की हकदार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2024 पर 10:00 PM
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन की बैठक में लगी मोहर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल इसकी पुष्टि करते हुए, "कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में LoP नियुक्त किया गया है।" 10 साल में ये पहली बार होगा कि लोकसभा में विपक्ष का कोई नेता होगा, क्योंकि अकेले 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस अब इस पद की हकदार है। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को संसद में विपक्ष का नेता नियुक्त करने के लिए वन लाइन प्रपोजल भी पारित किया था।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को एक पत्र भेजा है।

राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें