Get App

कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'रावण' से की PM मोदी की तुलना! BJP हुई हमलावर, कहा- ये हर गुजराती का अपमान

Gujarat Elections 2022: अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की तरफ नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 4:44 PM
कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'रावण' से की PM मोदी की तुलना! BJP हुई हमलावर, कहा- ये हर गुजराती का अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'रावण' से की PM मोदी की तुलना

Gujarat Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना ‘रावण’ (Ravan) से करने का आरोप लगाया। BJP ने इसकी निंदा करते हुए जनता से अपील की कि वे ‘गुजरात के बेटे’ के इस ‘अपमान’ का बदला लोकतांत्रिक तरीके से लें। अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की तरफ नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था।

भाजपा की तरफ से नगरपालिका चुनाव में भी मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, "क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो। आपको काम दिया गया है। वह काम करो।"

उन्होंने कहा, "वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, MLA इलेक्शन, MP इलेक्शन, चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं, लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो। भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना। नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखें, MLA इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखें, MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत, हर जगह, कितने हैं भई...क्या आपके रावण के जैसा सौ सिर हैं। क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे।’’

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीजेपी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना, वो भी ‘गुजराती सपूत’ के लिए करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, "यह निंदनीय है और कहीं ना कहीं और यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें