Gujarat Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना ‘रावण’ (Ravan) से करने का आरोप लगाया। BJP ने इसकी निंदा करते हुए जनता से अपील की कि वे ‘गुजरात के बेटे’ के इस ‘अपमान’ का बदला लोकतांत्रिक तरीके से लें। अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की तरफ नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था।