कांग्रेस प्रेसिडेंट (Congress President) का चुनाव दिलचस्प रहने की उम्मीद है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार (26 सितंबर) को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद की उनकी उम्मीदवारी को देशभर के कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल है। उन्होंने उत्तरी केरल के पट्टांबी में राहुल गांधी से मुलाकात भी की है। यह उनका गृह जिला है। हालांकि, थरूर ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताई है। वह तिरुवनंतपुरम के सांसद हैं।