Get App

Congress President Poll: शशि थरूर ने ठोकी ताल, बोले-नामांकन जमा होने के बाद दिखेगा मुझमें कितना है दम

कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। नामांकन पत्र 30 सितंबर तक दाखिल होगा। 1 अक्टूबर को इसकी जांच होगी। नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है। उम्मीदवारों के नाम की अंतिम लिस्ट 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। जरूरत पड़ने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 5:09 PM
Congress President Poll: शशि थरूर ने ठोकी ताल, बोले-नामांकन जमा होने के बाद दिखेगा मुझमें कितना है दम
अगर थरूर खुलकर मैदान में आते हैं तो उनके और गहलोत के बीच दिलचस्प मुकाबला दिख सकता है।

कांग्रेस प्रेसिडेंट (Congress President) का चुनाव दिलचस्प रहने की उम्मीद है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार (26 सितंबर) को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद की उनकी उम्मीदवारी को देशभर के कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल है। उन्होंने उत्तरी केरल के पट्टांबी में राहुल गांधी से मुलाकात भी की है। यह उनका गृह जिला है। हालांकि, थरूर ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताई है। वह तिरुवनंतपुरम के सांसद हैं।

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर राजस्थान कांग्रेस में जबर्दस्त खींचतान जारी है। गहलोत के इस्तीफे के बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।

यह भी पढें: Foreign Funds ने बीते 8 सत्रों में 1 अरब डॉलर से ज्यादा बिकवाली की, आगे कैसा रहेगा उनका रुख?

थरूर ने सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का संकेत दिया था। लेकिन, पिछले कुछ हफ्तों के घटनाक्रम से ऐसा लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी आलाकमान अशोक गहलोलत को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें