ठग (Conman) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर दिल्ली के LG (Delhi LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) को पत्र लिखा है। इसबार उसने खुद को और उनकी पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी दूसरी जेल (Jail) में शिफ्ट करने की मांग की है। पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया है कि उस पर AAP नेताओं के खिलाफ अपनी शिकायतें वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और जेल में तैनात CRPF के कर्मी उसे धमकी देते हैं और उसके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं।