Delhi Election 2025: दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में कांग्रेस और सहयोगी दलों के बीच मतभेदों का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (12 जनवरी) को कहा कि 'INDIA' गठबंधन का पतन शुरू हो गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पांच फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आसानी से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, "शिवसेना (UBT) महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रही है। पश्चिम बंगाल और बिहार में विपक्षी गठबंधन के लिए हालात अच्छे नहीं हैं। 8 फरवरी को अपने पटाखे तैयार रखें, क्योंकि बीजेपी दिल्ली जीतेगी।"