AAP के पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को 23 महीने बाद मिली जमानत, दिल्ली शराब घोटाले में अब सिर्फ केजरीवाल ही अंदर

Vijay Nair Gets Bail: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 2 सितंबर को दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज और व्यवसायी विजय नायर को जमानत दे दी। यह आदेश नायर द्वारा 23 महीने हिरासत में बिताने के बाद आया है

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Vijay Nair Gets Bail: शीर्ष अदालत ने कहा कि मुकदमे से पूर्व जेल में बंद करना सजा नहीं हो सकती

Delhi liquor policy case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को सोमवार (2 सितंबर) को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि स्वतंत्रता 'अनुल्लंघनीय' होती है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उल्लेखित 'जमानत नियम है, जेल अपवाद है' के कानूनी सिद्धांत को मानते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि मुकदमे से पूर्व जेल में बंद करना सजा नहीं हो सकती।

जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि नायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 22 महीने से जेल में हैं जहां अधिकतम सजा सात साल की है। पीठ ने 12 अगस्त को नायर की जमानत अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा था। नायर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा शहर की 2021 की आबकारी नीति की जांच की सिफारिश करने के बाद दर्ज की गई।

ED ने 13 नवंबर, 2022 को नायर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें सितंबर 2022 में अरेस्ट किया था। नायर ने निचली अदालत के 29 जुलाई के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उनकी स्वाभाविक जमानत की याचिका को खारिज कर दिया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल तीन जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नायर और अन्य सह-आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया था।


मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक FIR से उपजा है। यह अब रद्द कर दी गई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा की गई जांच की सिफारिश के बाद दर्ज की गई थी। विजय नायर को सीबीआई वाले मामले में निचली अदालत से जमानत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

यह फैसला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता सहित मामले में अन्य हाई-प्रोफाइल आरोपियों को जमानत देने के समान निर्णयों के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के मामले में अपने पहले के फैसले का हवाला देते हुए संविधान के आर्टिकल 21 के तहत आरोपी के त्वरित सुनवाई के अधिकार को दोहराया। इस मामले में अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 02, 2024 3:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।