Delhi liquor policy case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को सोमवार (2 सितंबर) को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि स्वतंत्रता 'अनुल्लंघनीय' होती है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उल्लेखित 'जमानत नियम है, जेल अपवाद है' के कानूनी सिद्धांत को मानते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि मुकदमे से पूर्व जेल में बंद करना सजा नहीं हो सकती।