पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी (Gopalkrishna Gandhi) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के प्रस्ताव को सोमवार को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में किसी ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना चाहिए जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सहमति हो और विपक्षी एकता सुनिश्चित हो।