Get App

जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को जल्द मिलेगा आरक्षण, पढ़ें रजौरी की रैली में और क्या-क्या बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 370 A के निरस्त होने के बाद, आरक्षण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। जस्टिस शर्मा के आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है और गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है और इसे जल्द ही दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 3:09 PM
जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को जल्द मिलेगा आरक्षण, पढ़ें रजौरी की रैली में और क्या-क्या बोले अमित शाह
रजौरी की रैली में और क्या-क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोटा लाभों (quota benefits) की जांच के लिए बनाई गई एक समिति ने गुर्जर (Gujjar), बकरवाल (Bakarwal) और पहाड़ी (Pahari) समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर (J&K) में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए जल्द आरक्षण लागू करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को रजौरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वहां जयकारों और नारों की आवाज गूंजी, शाह ने कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को जल्द ही आरक्षण दिया जाएगा।

शाह ने कहा, "370 A के निरस्त होने के बाद, आरक्षण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। जस्टिस शर्मा के आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है और गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है और इसे जल्द ही दिया जाएगा।"

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि ये आरक्षण अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद ही संभव हो पाया है। शाह ने कहा, "अगर अनुच्छेद 370 और 35A को नहीं हटाया गया होता, तो क्या आदिवासी आरक्षण पाने संभव होता? अब उनके हटाने से अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और पहाड़ी लोग होंगे। उनके अधिकार प्राप्त करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें