केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोटा लाभों (quota benefits) की जांच के लिए बनाई गई एक समिति ने गुर्जर (Gujjar), बकरवाल (Bakarwal) और पहाड़ी (Pahari) समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर (J&K) में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए जल्द आरक्षण लागू करेगी।