Halal Products Ban: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने अवैध रूप से 'हलाल प्रमाणपत्र' (Certification) जारी करने के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए शनिवार को एक आदेश जारी कर हलाल प्रमाणीकरण वाले फूड प्रोडक्ट के प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रिब्यूशन और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इससे पहले धर्म विशेष के ग्राहकों को हलाल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर बिक्री बढ़ाने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ कथित रूप से खिलवाड़ करने को लेकर एक कंपनी और कुछ अन्य संगठनों के खिलाफ पुलिस ने यहां मामला दर्ज किया।