राजधानी दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी में एक अलग ही बगावत देखने को मिल रही है। हालांकि बगावत के ये सुर दिल्ली से कुछ ही दूर हरियाणा-राजस्थान में उठी है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी बागी नेताओं के खिलाफ ऐक्शन मोड में है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इन बगावती सुर का संज्ञान लिया है। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज को नोटिस जारी किया जा चुका है। यही हाल पार्टी में बागी सुर अपना रहे राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भी है।