हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में हैं। इस बीच नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके लिए पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में 10 सदस्य कमेटी बनाई गई है जोकि पंचकूला के परेड ग्राउंड में तमाम तैयारियां का जिम्मा संभालेंगी। विधान सभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी।