Get App

Haryana Political Crisis: हरियाणा संकट से निपटने के लिए BJP ने कैसे खोजा रास्ता, अब कैसे बचेगी सरकार?

Haryana Political Crisis: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके साथी कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन में लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर दरार पैदा होने की अटकलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 12, 2024 पर 2:57 PM
Haryana Political Crisis: हरियाणा संकट से निपटने के लिए BJP ने कैसे खोजा रास्ता, अब कैसे बचेगी सरकार?
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर और कैबिनेट मंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Haryana Political Crisis: भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन (BJP-JJP Alliance) में दरार आने के बाद हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। उनकी पूरी कैबिनेट ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। इस अचानक हुई टूट ने BJP के नेतृत्व वाली सरकार को खतरे में डाल दिया है। हालांकि, पार्टी के पास इस संभावित संकट से निपटने की भी योजना है।

बहुमत के आंकड़े से पांच विधायक कम होने के बाद बीजेपी ने दुष्‍यंत चौटाला के 10 विधायकों का समर्थन स्वीकार कर लिया था। हरियाणा विधानसभा में पार्टी के फिलहाल 41 विधायक हैं।

हरियाणा में BJP सरकार पांच निर्दलीय विधायकों और HLP विधायक गोपाल कांडा के समर्थन से अग्नि परीक्षा से बचने की योजना बना रही है। अगर छह विधायक BJP को अपना समर्थन देते हैं, तो BJP को 90 सदस्यों वाली विधानसभा में 47 विधायकों का समर्थन हासिल होगा। विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 45 है।

खट्टर के इस्तीफे से पहले, गुरुग्राम के BJP विधायक सुधीर सिंगला ने दावा किया था कि "JJP के साथ गठबंधन तोड़ने की कोई बात नहीं हुई थी।" उन्होंने कहा, "आज बैठक होगी...बैठक में पर्यवेक्षक आएंगे और सभी विधायक अपने विचार रखेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें