Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। साथ ही CM सुक्खू ने विक्रमादित्य नाराजगी पर कहा कि उनकी जो शिकायतें हैं, उन्हें भी दूर किया जाएगा। उधर हिमाचल प्रदेश विधानसभा बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट और सरकार को संचित निधि से 6,24,21.73 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विनियोग विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।