Get App

हिमाचल प्रदेश में सियासी आपदा, एक्शन पैक रहा दिन, लेकिन बोल बच्चन ज्यादा, जानें सुबह से लेकर शाम तक चले उठापटक की पूरी कहानी

Himachal Political Cirsis: हिमाचल के सियासी हलचल में दिनभर एक्शन तो रहा, लेकिन उससे कहीं ज्यादा बोल बोल बच्चन रहा है। कभी BJP के जयराम ठाकुर आरोप लगा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विपक्ष के दावों और अटकलों को खारिज करते दिखा, कुल मिला कर इस बयानबाजी के बीच कांग्रेस सरकार ने बजट भी पास करा लिया और विक्रमाआदित्य सिंह को मनाने की कवायद भी तेज कर दी है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 8:57 PM
हिमाचल प्रदेश में सियासी आपदा, एक्शन पैक रहा दिन, लेकिन बोल बच्चन ज्यादा, जानें सुबह से लेकर शाम तक चले उठापटक की पूरी कहानी
Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पिछले दो दिनों के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि कांग्रेस के लिए क्या गलत हुआ

Himachal Political Crisis: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश सियासी आपदा से जूझ रहा है और ये सब शुरू कैसे हुए? मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट पर हुई वोटिंग के बाद से, ये सीट जानी तो कांग्रेस के खेमे में चाहिए थी, लेकिन गई बीजेपी के पास, क्योंकि कांग्रेस के 6 और निर्दलीय तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। जिसका नतीजा ये हुआ कि 40 विधायकों का बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस हार गई। अब बुधवार सुबह एक नया बवाल शुरू हुआ, जब कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने PWD मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी और CM सुक्खू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंप रहा हूं।" विक्रमादित्य ने कहा, "मुझे अपमानित और कमजोर करने की कोशिश की गई, लेकिन आपत्तियों के बावजूद मैंने सरकार का समर्थन किया।"

विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पिछले दो दिनों के घटनाक्रम से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि कांग्रेस के लिए क्या गलत हुआ।

BJP के 15 विधायक निलंबित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें