Get App

Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग ने बढ़ाई कांग्रेस सरकार की मुश्किलें, अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है BJP

Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधायकों ने राज्यसभा की इकलौती सीट के लिए मंगलवार को शिमला में विधानसभा में वोट डाले। वर्तमान में कांग्रेस के पास 40 सीट हैं। तीन निर्दलीयों ने भी पार्टी को समर्थन दिया हैं। इन विधायकों ने बीती शाम को हुई कांग्रस विधायक दल की मीटिंग में भी हिस्सा लिया था

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 3:39 PM
Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग ने बढ़ाई कांग्रेस सरकार की मुश्किलें, अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है BJP
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला

Himachal Rajya Sabha Electionहिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्यसभा की एक सीट पर भी मंगलवार को वोटिंग हुई, लेकिन इस वोटिंग ने राज्य में कांग्रेस (Congress) सरकार की मुश्किलें बढ़ा दीं। खबर है कि एक राज्यसभा चुनाव के मतदान (Rajya Sabha Elections Voting) के दौरान कांग्रेस के 8 से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ये दावा किया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन का भी यही कहना है कि कांग्रेस के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मंगलवार सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ था, जो अब खत्म हो चुका है। चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बब्लू के आखिरी वोट डालने के साथ वोटिंग खत्म हो गई। मतदान तेज रहा और सभी 68 सदस्यों ने मतदान किया। हमीपुर से निर्दलीय विधायक आशीष ने सबसे पहले वोट डाला।

अभी सब को है नतीजों का इंतजार

मतदान खत्म होने के बाद से ही ये खबरें आने लगीं कि कांग्रेस के करीब 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि, राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के नतीजे आने के बाद ये सब कुछ साफ हो पाएगा, जो कि शाम को आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें