Get App

बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर आईटी विभाग का छापा

आज भोपाल में आयकर विभाग ने बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और होटलों पर छापे मारे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2016 पर 4:18 PM
बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर आईटी विभाग का छापा

नोटबंदी के बीच देशभर में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आज भोपाल में आयकर विभाग ने बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर और होटलों पर छापे मारे। सुशील वासवानी महानगर सहकारी बैंक चलाते हैं। इसके अलावा सुशील वासवानी का होटल और रियल एस्टेट का कारोबार भी है। सुशील वासवानी मध्य प्रदेश आवास संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

नोटबंदी के बाद शिकायतें आईं थीं कि सुशील वासवानी जिस महानगर को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक हैं उसके जरिए बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद किया गया है। बीजेपी के और भी कई नेता इस बैंक के संचालक हैं। इधर देश के लगभग 4,000 सहकारी बैंकों पर जांच एजेंसियों की टेढ़ी नजर है। ईडी ने देश के सभी सहकारी बैंकों से खातों का ब्यौरा मांगा है। ईडी को शक है कि कालेधन वालों ने सहकारी बैंकों के माध्यम से भी अपने काली कमाई को सफेद किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें