2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एजेंडा तैयार करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) की 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज यानी बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली में आयोजित होगी। I.N.D.I.A. अलायंस के एक नेता ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि आज के बैठक में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है।
