Get App

I.N.D.I.A. अलायंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, जानिए क्या है एजेंडा और कौन-कौन लेगा हिस्सा

I.N.D.I.A. Meeting: सूत्रों ने बताया है कि सीट शेयरिंग पर आज की मीटिंग में आम सहमति बन सकती है। इससे पहले RJD नेता मनोज झा ने बताया था कि समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के इलेक्शन कैंपेन और जनसभा के कार्यक्रम तैयार करने पर केंद्रित होगी

Akhileshअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 11:10 AM
I.N.D.I.A. अलायंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, जानिए क्या है एजेंडा और कौन-कौन लेगा हिस्सा
I.N.D.I.A. Meeting: NCP के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली वाले घर पर यह बैठक होगी।

2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एजेंडा तैयार करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) की 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज यानी बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली में आयोजित होगी। I.N.D.I.A. अलायंस के एक नेता ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि आज के बैठक में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा। मीटिंग में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर फैसला होना है। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रितक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलाइंस (I.N.D.I.A.)' का गठन किया है।

I.N.D.I.A. के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था। कोऑर्डिनेशन कमेटी विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी।

कौन-कौन लेगा हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें