जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन पर मोहर लग गई है। NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सभी 90 सीटों पर फॉर्मूला तय हो गया है। अब्दुल्ला ने कहा कि जल्दी ही सीटों का बंटवारा होगा और जल्दी ही हम अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे। अब साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी INDIA गठबंधन बरकरार रहेगा।